WhatsApp का नया अपडेट, कॉलिंग इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव

WhatsApp Updates,New Features,Calling Interface,iOS Update,Android Update,Voice Message,Transcription Feature,WABetaInfo,TechNews,Chat Features,

WhatsApp New Update: वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार अपडेट पेश किया है, जिसमें कॉलिंग इंटरफेस में बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स लाकर यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में जुटी हुई है। इस बार वॉट्सऐप ने कॉलिंग स्क्रीन के इंटरफेस को नया लुक दिया है, जिसमें कॉलिंग बार को स्क्रीन के बॉटम में शिफ्ट कर दिया गया है और प्रोफाइल फोटो का साइज भी बड़ा कर दिया गया है।

WABetaInfo ने दी जानकारी

WABetaInfo ने इस नए अपडेट की जानकारी अपने X पोस्ट में दी है और इसके साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह नया कॉलिंग इंटरफेस iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। अगर आप iPhone यूजर हैं, तो आप इस अपडेट को अपने फोन में वॉट्सऐप फॉर iOS 24.14.78 वर्जन इंस्टॉल करके देख सकते हैं।

पहले ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह इंटरफेस रोलआउट किया जा चुका है और अब इसे iOS के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी इस अपडेट को फेज में रोलआउट कर रही है और यह धीरे-धीरे सभी iOS डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा।

नए इंटरफेस की खासियत

नया कॉलिंग इंटरफेस यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। इसमें कॉल से जुड़े ऑप्शन्स को ऐक्सेस करना काफी आसान होगा। WhatsApp के नए अपडेट्स से यूजर्स के लिए चैटिंग और कॉलिंग का अनुभव और भी मजेदार हो गया है। इसका सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन इसे और भी आकर्षक बनाता है।

VI यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब FREE में मिलेगा NETFLIX, PRIME VIDEO और HOTSTAR का सब्सक्रिप्शन, नया प्लान हुआ लॉन्च

आया वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर

वॉट्सऐप एक और नया फीचर ला रहा है, जो वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर है। WABetaInfo ने इस फीचर की भी जानकारी दी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स इनकमिंग और आउटगोइंग वॉइस मेसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट करके पढ़ सकते हैं। इस फीचर को सेटअप करने के लिए 136MB डेटा की जरूरत पड़ेगी।

वॉट्सऐप का वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर पांच भाषाओं को सपोर्ट करता है, खास बात ये हैकि इसमें हिन्दी भी शामिल है। फिलहाल इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.15.5 में रोलआउट किया जा रहा है।

Hindustan Khabari24  के बारे में
For Feedback - muazzamali4321@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon