Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: नवंबर का महीना क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। जहां एक तरफ 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है, वहीं दूसरी तरफ 23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कई नए और अनुभवी चेहरों को मौका दिया गया है।
आयुष बदोनी बने दिल्ली के कप्तान
इस बार दिल्ली टीम की कमान युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी आयुष बदोनी को सौंपी गई है। आयुष ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए आयुष ने कई अहम पारियां खेली, जिसके बाद अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। आयुष के लिए यह जिम्मेदारी न सिर्फ सम्मान की बात है, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल की भी परीक्षा होगी।
LSG star batter Ayush badoni will lead Delhi in Syed Mushtaq Ali Trophy.
[AyushBadoni LSG IPL SMAT T20s Squad Delhi Captain IshantSharma SimarjeetSingh] pic.twitter.com/XqqrQDs28x
— सही कहा ना? (@sahikahanabihar) November 19, 2024
ईशांत शर्मा की टीम में हुई वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की दिल्ली टीम में वापसी हुई है। इशांत अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं और उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। उनकी मौजूदगी दिल्ली की गेंदबाजी इकाई को गहराई देगी।
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
प्रियांश आर्य जैसे उभरते खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है। प्रियांश ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया था। इसके अलावा मयंक यादव, यश धुल, अनुज रावत, सिमरजीत सिंह और सुयश शर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ये सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ने की क्षमता रखते हैं.
सम्बंधित ख़बरें
Ayush Badoni in the DPL:
– 57 (29).
– 1/27.A crazy start to the DPL by Badoni. 🤯pic.twitter.com/DtRimoraEV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2024
ये है दिल्ली टीम का स्क्वाड
आयुष बडोनी (कप्तान), इशांत शर्मा, मयंक यादव, यश ढुल, अनुज रावत, प्रियांश आर्य, हिम्मत सिंह, जोंटी, मयंक, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, वंश बेदी, अखिल चौधरी, वैभव कांडपाल, प्रिंस यादव, प्रणव, ध्रुव कौशिक, सार्थक रंजन, दिग्वेश राठी, आर्यन राणा, हिमांशु चौहान, आयुष।