हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield की नई भौकाली बाइक, जानें कितनी है कीमत

New Guerilla 450 launched in India, Price, Design, Features, Engine, Dimensions, Specifications, Automobile News, Royal Enfield, Guerilla 450, New Bike, Royal Enfield New Bike Launch, Himalayan 450,

रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक तीन वैरिएंट्स- एनालॉग, डैश और फ्लैश में उपलब्ध है। इसे हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिससे दोनों बाइक्स में कई समानताएँ देखने को मिलती हैं। कंपनी ने गुरिल्ला 450 की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है। ग्राहक 1 अगस्त से इसका राइडिंग एक्सपीरियंस ले सकेंगे।

धांसू डिजाइन और कमाल के फीचर्स

गुरिल्ला 450 में सर्कुलर LED हेडलैम्प्स दी गई हैं। इस मोटरसाइकिल में हिमालयन 450 की तरह ही एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया गया है। गुरिल्ला 450 में सिंगल पीस सीट यूनिट देखने को मिलती है, जबकि हिमालयन 450 में स्प्लिट सीट देखने को मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों बाइक्स की सीट्स में अंतर है। खास बात ये हैकि इससे गुरिल्ला 450 को गूगल मैप्स से जोड़ा गया है। वहीं बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है।

दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई गुरिल्ला 450

गुरिल्ला 450 में शेरपा 450 इंजन लगा है, जो कि हिमालयन 450 में भी मिलता है। यह 452 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।

बार-बार गियर बदलने से चाहते हैं छुटकारा! तो खरीद लीजिए ₹7 लाख से कम कीमत वाली ये कारें

डायमेंशन्स

गुरिल्ला 450 के डायमेंशन्स की बात करें तो इसमें 1440mm का व्हीलबेस और 169mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है। बाइक की सीट की लंबाई की बात की जाए तो इसकी सीट की लंबाई 780mm है। इसका माइलेज की बात की जाए तो ये करीब 30 kmpl होने की उम्मीद है। टैंक फुल होने पर इसका वजन करीब 185Kg हो जाता है।

Hindustan Khabari24  के बारे में
For Feedback - muazzamali4321@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon